Wednesday 17 December 2014

  • Wednesday, December 17, 2014



 पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले के एक दिन बाद पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में सजा-ए-मौत पर लगा बैन हटा लिया है। सरकारी प्रवक्ता मोहिनुद्दीन वानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंत्रिमंडलीय समिति के फैसले को मंजूरी दे दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता। सरकार ने आतंकवादियों से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। पाक प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खेमे को नष्ट करने के मामले में जबर्दस्त काम किया है।
1 of 15
Next
पेशावर में आर्मी स्कूल के अंदर फर्श पर फैला खून।
Add caption
पेशावर में आर्मी स्कूल के अंदर फर्श पर फैला खून।

उधर, बुधवार को उसी स्कूल में एक जिंदा बम मिला जहां आतंकियों ने 141 लाशें बिछाई थीं। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे डिफ्यूज कर दिया। उधर, सभी इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनियों ने पेशावर एयरपोर्ट पर अपने ऑपरेशंस रोक दिए हैं। यहां तक कि पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पीआईए के कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर रखे गए विदेशी क्रू मेंबर्स ने भी पेशावर में सेवा देने से इनकार कर दिया है। यूएई ने अपना कोई प्‍लेन पेशावर नहीं भेजने का फैसला किया है। बता दें कि मंगलवार को स्‍कूल पर हमला कर तालिबान के आतंकियों ने 132 बच्‍चों और स्‍कूल के प्र‍िंसिपल सहित नौ कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया था। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Vacancy

RBI has announced the recruitment for 134 GRADE B OFFICERS.
 The examination will be in two phases.
 The detailed advertisement will be published on 5th October.

Popular Posts