पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में सजा-ए-मौत पर लगा बैन हटा लिया है। सरकारी प्रवक्ता मोहिनुद्दीन वानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंत्रिमंडलीय समिति के फैसले को मंजूरी दे दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता। सरकार ने आतंकवादियों से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। पाक प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खेमे को नष्ट करने के मामले में जबर्दस्त काम किया है।
1 of 15
उधर, बुधवार को उसी स्कूल में एक जिंदा बम मिला जहां आतंकियों ने 141 लाशें बिछाई थीं। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे डिफ्यूज कर दिया। उधर, सभी इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनियों ने पेशावर एयरपोर्ट पर अपने ऑपरेशंस रोक दिए हैं। यहां तक कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पीआईए के कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए विदेशी क्रू मेंबर्स ने भी पेशावर में सेवा देने से इनकार कर दिया है। यूएई ने अपना कोई प्लेन पेशावर नहीं भेजने का फैसला किया है। बता दें कि मंगलवार को स्कूल पर हमला कर तालिबान के आतंकियों ने 132 बच्चों और स्कूल के प्रिंसिपल सहित नौ कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया था।