Sunday, 24 May 2015

1.
नए स्‍थापित होने वाले एशिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) में सबसे ज्‍यादा 30.85 फीसदी हिस्‍सेदारी के साथ चीन सबसे बड़ा शेयरधारक होगा। चीन के बाद भारत और रूस का नंबर आएगा। एआईआईबी सदस्‍यों की वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में उनकी जीडीपी हिस्‍सेदारी के आधार पर बैंक में चीन सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। इसके बाद भारत और रूस सबसे बड़े शेयरधारक बनेंगे।


2.
वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत का अब 6ठा स्‍थान है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि विभिन्‍न पत्रिकाओं में वैज्ञानिक अनुसंधान के शोध पत्र प्रकाशन में भारत का स्‍थान 10वें से 6ठा हो गया है। 


3.
भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार प्रशांत भार्गव का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘पतंग’ का निर्देशन किया था।


4.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने येल विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मानविकी परिषद (नेशनल काउंसिल ऑन ह्यूमेनिटीज) के सदस्य के रूप में नामित किया है। विश्वविद्यालय में वर्ष 2008 से विधि एवं राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अखिल अमर के नामांकन की घोषणा ओबामा ने अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों के साथ की।


5. 
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता’ पुरस्कार के सम्मानित किया। विप्रो ने माइक्रोसॉफ्ट के उत्पाद गुणवत्ता सुधार, अनुकूल लागत, दक्षता में सुधार तथा स्वचालन जैसे पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 


6. 
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क जियुन-हये ने कथित तौर पर रिश्वत घोटाले के कारण पूर्व प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद अवलंबी न्याय मंत्री ह्वांग क्यो-अहन को देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ली के इस्तीफा देने के 25 दिन बाद ह्वांग (58) को प्रधानमंत्री नामित किया गया है। 


7..

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त नॉर्दर्न आयरलैंड के स्टार गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लेरॉय को यूरोपियन गोल्फ टूर-2014 के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। मैक्लेरॉय ने पिछले 12 महीने में सात खिताबी जीत हासिल की हैं, जिसमें ओपन और अमेरिकी पीजीए टूर पर खिताबी जीत के अलावा दो विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप शामिल हैं। 


8. 

ब्रिटेन की पेमेंट बिजनेस से जुड़ी प्रमुख कंपनी वर्ल्डपे ने भारत में अधिग्रहण सेवाओं की पेशकश के लिए इंडसइंड बैंक के साथ भागीदारी समझौता किया है। इस गठजोड़ से दोनों कंपनियों को ग्राहकों के भुगतानों के बेहतर तरीके से निपटान में मदद मिलेगी। यह वर्ल्डपे का भारतीय बाजार में पहला कदम होगा। यह देश भर में ई-वाणिज्य कारोबार में हो रही तीव्र वृद्धि का नतीजा है।


9. 

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने ऑनलाइन भुगतान और ई-कॉमर्स के बढ़ते कारोबार के मद्देनजर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजॉन के साथ करार किया है। इस करार के तहत बैंक और अमेजॉन, ग्राहकों तथा छोटे कारोबारियों के लिए विश्वसनीय, बाधारहित भुगतान और ई-सॉल्युशंस उपलब्ध कराने का बेहतर प्रयास करेंगे। 


10.

भारत में तेजी से फल-फूल रहे ई-कॉमर्स क्षेत्र का लाभ उठाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन रिटेल और भुगतान समाधान के क्षेत्र में दो सबसे बड़ी कंपनियों स्नैपडील और पेपाल के साथ करार किया है। सीमा-पार व्यापार के लिए पेपाल के साथ भागीदारी के जरिये एसबीआई केंद्र सरकार की 'क्लीन गंगा' और 'स्वच्छ भारत' अभियान के योगदान के साथ-साथ सरकार की विभिन्न ई-शासन परियोजनाओं को वैश्विक रूप से वित्त पोषण को सुगम बनाने पर भी ध्यान दे रहा है। वहीं स्नैपडील के साथ हुए समझौते के तहत बैंक स्नैपडील प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे विक्रेताओं के लिए कैपिटल एसिस्ट प्रोग्राम पेश करेगा। बैंक, निर्माताओं को 1 करोड़ रुपये और स्नैपडील पर उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों को 25 लाख रुपये तक का कॉलेटरल-मुक्त (बगैर गिरवी) ऋण देगा। महिला उद्यमियों को भी ऋण के लिए ब्याज दरों पर 0.25 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।

Related Posts:

  • Important Appoinments In india : 2015 New Appointments in India 2015 • National Institution for Transforming India (Niti Aayog) : Narendra Modi, Chairman• Lok Sabha, Speaker : Mrs. Sumitra Mahajan• Lok Sabha, Secretary-General : T.… Read More
  • All About GST : Hello Aspirants In order to keep you one step forward�and to boost your�General Knowledge�and�confidence level, here we are�presenting you an important topic ?The Goods and Services Tax? in our�Spark Plug series.�This … Read More
  • GA: Boost For IBPS MAINS Ques. : 1 Who among the following is all set to return as the new Prime Minister of Sri Lanka after the recent Parliamentay elections? 1) Chandrika Kumaratunga  2) Maithripala Sirisena 3) Ranil Wickremesinghe  … Read More
  • News and Analyses : Current Affairs (27 Aug 2016)Science & Defence 1. ISRO conducts successful test launch of scramjet engine The Indian Space Research Organization (ISRO) has successfully conducted the Scramjet engine test from Satish Dhawan Space Centre, Sriharik… Read More
  • GA : Current Affairs Quiz Ques. : 1 Who won the women’s doubles title of the 2015 Rogers Cup Masters tournament?  1) Caroline Garcia and Katarina Srebotnik  2) Bethanie Mattek-Sands and Lucie Safarova  3) Sania Mirza and Martina Hi… Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Vacancy

RBI has announced the recruitment for 134 GRADE B OFFICERS.
 The examination will be in two phases.
 The detailed advertisement will be published on 5th October.

Popular Posts