फेसबुक पर ऐड से परेशान यूजर्स के लिए फेसबुक की तरफ से एक बुरी खबर है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नए स्लाइड शो फीचर की शुरुआत की है जिससे फेसबुक पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को काफी फायदा होगा. हालांकि इससे आम यूजर्स की परेशानी बढ़ेगी.
इस नए फीचर में वीडियो एडवर्टाइजमेंट स्लाइड शो की तरह दिखेंगे जिनमें कुछ स्टिल इमेज शामिल होंगी. इस फीचर से स्लो इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी आपके फेसबुक पर कंपनियों के प्रचार का वीडियो दिखेगा.
पहले स्लो इंटरनेट होने पर विज्ञापन का वीडियो लोड नहीं हो पाता था. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस नए फीचर से विज्ञापन देने वाले को काफी फायदा होगा क्योंकि यूजर्स स्लो इंटरनेट में भी ऐड का वीडियो देख सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि यूजर को ना चाहते हुए भी विज्ञापन का वीडियाे देखना पड़ेगा और पहले जो इंटरनेट कनेक्शन में आप एेड देखने से बच जाते थे, उससे अब निजात नहीं मिलेगी.