Wednesday 14 October 2015

नई दिल्लीः  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हरा दिया.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम धोनी (नाबाद 92) और अजिंक्य रहाणे (51) की पारियों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के सामने मात्र 248 रनों का लक्ष्य रख सकी थी, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 43.4 ओवरों में 225 रनों पर समेट दिया.
स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने हाशिम अमला (17), फॉफ डू प्लेसिस (51) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के बेहद अहम तीन विकेट चटकाए. अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने क्विंटन डी कॉक (34) और फरहान बेहरादीन (18) की पवेलियन की राह दिखाई, जबकि सबसे खतरनाक माने जाने वाले अब्राहम डिविलियर्स (19) की विकेट मोहित शर्मा ने लिया.

भुवनेश्वर ने भी आखिरी ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Vacancy

RBI has announced the recruitment for 134 GRADE B OFFICERS.
 The examination will be in two phases.
 The detailed advertisement will be published on 5th October.

Popular Posts