Thursday, 1 January 2015



नए साल के आने से पहले ही हम योजना बनाने लगते हैं कि आने वाले साल में हम ये काम करेंगें, वो काम करेंगे, ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे आदि आदि। कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप पिछले साल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आपकी इच्छा यही रहती है कि आने वाले साल में आप उन कामों को अंजाम तक पहुँचा पाएँ। कई बार होता भी ऐसा ही है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई काम नहीं होता, लेकिन नया साल उस काम की पूर्णाहुती करवा देता है। इन सबके पीछे ग्रह-गोचर का बहुत बड़ा हाथ होता है। यदि आपके मन में भी साल 2015 को लेकर तरह-तरह के सवाल हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब राशिफल 2015 में मिल जाएंगे। 2015 का राशिफल न केवल आपके हर क्षेत्र पर ज्योतिषीय प्रकाश डालेगा, बल्कि यदि कोई समस्या भी हुई तो इसमें उसका सामाधान भी होगा। इस भविष्यफल 2015 के माध्यम से आप 2015 की दिशा जानकर अपने आने वाले समय का अंदाज़ा लगा सकेंगे और उसके अनुसार सही योजना बनाकर आप अपने आने वाले समय को और भी बेहतर बना पाएंगे।




Related Posts:

  • वृषभ 2015 राशिफल वृषभ 2015 राशिफल वृषभ राशिफल 2015 - स्वास्थ्य भविष्यफल प्रथम भाव में शनि की दृष्टि के कारण बीच-बीच में आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है। 2015 वृषभ राशिफल संकेत दे रहा है कि राहु की पंचम भाव में… Read More
  • वृश्चिक 2015 राशिफल वृश्चिक 2015 राशिफल वृश्चिक राशिफल 2015 : स्वास्थ्य भविष्यफल शनि के पहले भाव में उपस्थिति के कारण आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी। वैसे यदि कोई पुरानी बीमारी नहीं है तो सामान्यत: स्वास्थ्य अच्छा रह… Read More
  • राशिफल 2015 : Rashifal 2015 नए साल के आने से पहले ही हम योजना बनाने लगते हैं कि आने वाले साल में हम ये काम करेंगें, वो काम करेंगे, ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे आदि आदि। कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप पिछले साल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आपकी इच्छा यही… Read More
  • तुला राशिफल 2015 तुला राशिफल 2015  तुला राशिफल 2015 : स्वास्थ्य भविष्यफल इस साल आपकी राशि के दोनों तरफ पाप ग्रह मौजूद हैं। 2015 तुला राशिफल कह रहा है कि आपके बारहवें भाव में राहु तो दूसरे भाव में शनि स्थित रहे… Read More
  • मकर राशिफल 2015 मकर राशिफल 2015 मकर राशिफल 2015 : स्वास्थ्य भविष्यफल वर्ष के प्रथम भाग में बृहस्पति आपके सातवें भाव में रहेगा। अत: बृहस्पति की दॄष्टि लग्न पर होगी। फलस्वरूप स्वास्थ्य के लिहाज़ से वर्ष का प्रथम भाग अनुकूल है। अत:… Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Vacancy

RBI has announced the recruitment for 134 GRADE B OFFICERS.
 The examination will be in two phases.
 The detailed advertisement will be published on 5th October.

Popular Posts