रेलवे रविवार से एक नई योजना शुरू कर रही है जिसके तहत प्रतीक्षारत यात्रियों को विकल्प चुनने की स्थिति में अगले वैकल्पिक रेलगाड़ी में कन्फर्म सीटमिलेगी। यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ही मिलेगी।विकल्प के नाम से मशहूर इस वैकल्पिक रेलगाड़ी सीट योजना को दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू मार्ग पर एक नवम्बर से पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा। रेल मंत्रालयके एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विकल्प योजना शुरू में इंटरनेट के माध्यम से बुक टिकटों पर छह महीने के लिए उपलब्ध होगी और यह विकल्प मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों तक इन दो मार्गों पर सीमित होगी।योजना के तहत किसी रेलगाड़ी के प्रतीक्षारत यात्रियों को उस मार्ग पर चलने वाली अगली रेलगाड़ी में कन्फर्म सीट का विकल्प दिया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य प्रतीक्षारत यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराना और इस योजना के माध्यम से उपलब्ध सीटों की अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करना है। कुछ मार्गों पर वर्ष भर रेलगाड़ियों में काफी मांग रहती है जबकि कुछ मार्गों पर त्योहार के मौसम में भीड़भाड़ होती है।अधिकारियों ने योजना को ‘यात्रियों के लिए मित्रवत’ करार देते हुए कहा कि प्रतिक्रिया मिलने के बाद योजना को बुकिंग काउंटर और दूसरे अन्य मार्गों के लिए भी लागू किया जाएगा। यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय अगर इस विकल्प योजना को चुनते हैं तो उनके मोबाइल फोन पर वैकल्पिक रेलगाड़ी में कन्फर्म सीट का एसएमएस अलर्ट मिलेगा। योजना के मुताबिक यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा या किराये में अंतर की राशि को वापस भी नहीं किया जाएगा।
Sunday, 1 November 2015
Sunday, November 01, 2015
Scopian.in
news, Railways
Related Posts:
रेलवे की ‘विकल्प’ योजना में यात्रियों को मिलेगरेलवे रविवार से एक नई योजना शुरू कर रही… Read More