Wednesday, 4 November 2015

असहिष्णुता पर देशभर में चल रही बहस के बीच एक नया विवाद सुलग गया है. असहिष्णुता पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बयान और उन पर बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय के हमलों के बाद उन्हें मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान में रहने का न्योता दे डाला है.
Any such Muslim, even Shahrukh who is facing difficulty and discrimination in India because of Islam are invited to stay in Pakistan - End
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD01) November 3, 2015
हाफिज सईद का मोदी पर भी हमला
हाफिज सईद ने ट्वीट करके कहा, 'कोई भी मुस्लिम, यहां तक की शाहरुख जो मुस्लिम होने के चलते भारत में दिक्कतें और भेदभाव का सामना कर रहे हैं, उनका पाकिस्तान में रहने के लिए स्वागत है.' सईद ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी ट्वीट करके हमला बोला. उसने कहा, 'भारत में अल्पसंख्यकों खास तौर मुस्लिमों से भेदभाव किया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि मोदी का भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है.'
We welcome Indian Intellectuals raising voice against intolerance inflicted by Hindu extremists if & whenever they come to Pakistan -2
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD01) November 3, 2015
विजयवर्गीय ने कहा देशद्रोही
इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा था. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या?
शाहरुख़ खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है। उनकी फिल्मों यहाँ करोड़ो कमाती है पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है 1/5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 3, 2015
देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है: शाहरुख
दरअसल शाहरुख ने आज तक से खास बातचीत में कहा था, 'देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है. समाज ही नहीं दुनिया के नौजवान जल्दी रिएक्ट करते हैं. जितने माध्यम उतनी आवाजें हो गई हैं. लेकिन आवाजें ही नहीं नकारात्मक आवाजें ज्यादा हो गई हैं. हमें ये सोच कायम रखनी होगी कि सभी धर्म बराबर हैं.'
जब 1993 में बॉम्बे में सेकड़ों लोग मारे गये तब शाहरुख़ खान कहाँ थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख़ कहाँ थे? 4/5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 3, 2015
साध्वी प्राची ने किंग खान को कहा पाकिस्तानी एजेंट
साध्वी प्राची ने भी भी शाहरुख पर हमला करते हुए उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' करार दिया और कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. साध्वी प्राची ने कहा, 'शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह पाकिस्तानी विचारधारा दर्शाते हैं. ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.'

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Vacancy

RBI has announced the recruitment for 134 GRADE B OFFICERS.
 The examination will be in two phases.
 The detailed advertisement will be published on 5th October.

Popular Posts