अब सर्विस टैक्स के साथ देना होगा ‘स्वच्छ भारत’ सेस
'स्वच्छ भारत' अब केवल नारा या सपना नहीं रह जाएगा, बल्कि हकीकत बनकर आपकी जेब भी ढीली करेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने 'स्वच्छ भारत' सेस लगाने का फैसला किया है. अब हर तरह की सर्विस पर 0.5 फीसदी सेस देना होगा.
मतलब यह कि जिन सेवाओं पर अभी सर्विस टैक्स लगता है, उन सभी पर अब 0.5 फीसदी सेस भी देना होगा. यह सेस इसी 15 नवंबर से लागू हो जाएगा. सरकार का कहना है कि इस सेस से होने वाली आमदनी को पूरी तरह से स्वच्छ भारत अभियान में ही लगाया जाएगा.
बहरहाल, देखना है कि स्वच्छता के नाम पर लगाए जाने वाले इस सेस से भारत की गलियां और सड़कें चमकेंगी या महंगाई की मार से त्रस्त जनता पर यह केवल एक और बोझ बनकर ही रह जाएगा.